हरियाणा के इस जिले में बिजली खपत का टूटा रिकॉर्ड, 1 करोड़ 24 लाख 58 हजार पहुंची खपत

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2024 - 07:57 AM (IST)

जींद : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के जींद सर्कल में बिजली की खपत का पिछले साल का रिकॉर्ड टूट गया है। पिछले साल बिजली की खपत 1 करोड़ 8 लाख 77 हजार तक पहुंच पाई थी, लेकिन इस बार 16 जुलाई को बिजली खपत ने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया। 16 जुलाई को जींद सर्कल में बिजली की खपत 1 करोड़ 24 लाख 58 हजार तक पहुंची।

उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल किया हुआ है। लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बारिश नहीं होने के कारण बिजली की डिमांड लगातार बढ़ रही है। जुलाई महीने की बात की जाए तो 4 जुलाई को छोड़कर बिजली की खपत 1 करोड़ के पार रही। 1 जुलाई को जींद में 109.94 लाख यूनिट, 2 को 108.80 लाख, 3 को 113.12 लाख, 5 को 100.64 लाख, 6 को 102.84 लाख तक खपत पहुंच गई। 7 जुलाई को खपत 106.32 लाख, 8 को 104.49 लाख, 9 को 110.74 लाख, 10 को 119.31 लाख, 11 को 122.18 लाख, 12 को 121.32 लाख, 13 को 117.33 लाख, 14 को 122.71 लाख, 15 को 119.27 लाख तथा 16 जुलाई को 124.58 लाख यूनिट की खपत हुई। 

पिछले साल केवल 8 दिन 1 करोड़ के पार रही थी खपत

पिछले साल की बात की जाए तो जुलाई महीने में केवल 8 दिन ही बिजली की खपत 1 करोड़ के पार रही थी, लेकिन इस बार उमस भरी गर्मी के कारण लोगों का पसीना सूखने का नाम नहीं ले रहा। कूलर और पंखे उमस भरी गर्मी में फेल साबित हो रहे हैं। केवल ए.सी. ही अब लोगों का सहारा बना हुआ है। पिछले साल की बात की जाए तो 2, 3, 15, 16, 17, 21, 24 तथा 25 जुलाई को बिजली की खपत 1 करोड़ के पार रही थी। 25 जुलाई को पिछले साल की सबसे ज्यादा 108.77 लाख यूनिट की खपत हुई थी। 

इस बार 16 दिन में 15 दिन 1 करोड़ के पार खपत

इस साल जींद सर्कल में बिजली की खपत 16 दिन में 15 दिन 1 करोड़ के पार रही। केवल 4 जुलाई को ही बिजली की 91.59 लाख यूनिट की खपत रही। हालांकि जून के 2 दिन भी खपत 1 करोड़ के पार रही, लेकिन लोगों को उस समय उम्मीद थी कि जुलाई महीने में अच्छी बारिश होगी, लेकिन मानसून की बेरुखी से धान उत्पादक किसान के अलावा आम आदमी को भी परेशानी हो रही है। यदि अब बारिश हो जाती है तो इसका सीधा सा लाभ किसान को होगा। इस समय बारिश नहीं होने और हांसी ब्रांच नहर बंद होने से खेतों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। धान उत्पादक किसानों को केवल ट्यूबवैल पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है। 

लोगों को पर्याप्त बिजली देने के प्रयास जारी : जितेंद्र ढुल

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता जितेंद्र ढुल ने कहा कि बिजली निगम उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। शहरी फीडरों पर फिलहाल कोई कट अभी नहीं लगाए जा रहे हैं। म्हारा गांव, जगमग योजना में शामिल कई गांवों को 24 घंटे बिजली देने का काम किया जा रहा है। एस.ई. ने लोगों से अपील की कि वे जरूरत के अनुसार ही बिजली का उपयोग करें। यदि जरूरत नहीं है तो उपकरणों को बंद रखें। इससे उनकी बिल की बचत तो होगी ही, साथ में पर्याप्त बिजली भी निरंतर मिलती रहेगी। एस.ई. ने कहा कि निगम उपभोक्ताओं को अच्छी सेवाएं देने के लिए वचनबद्ध है। इस दिशा में निगम लगातार काम कर रहा है। ­

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static