बिजली निगम का कारनामा, किसान को भेजा 77 लाख का बिल, 2 कमरों के मकान में रहता है किसान

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2024 - 01:08 PM (IST)

रेवाड़ी: बिजली निगम द्वारा गांव मांडोला निवासी एक गरीब किसानों को 77 लाख 90 हजार रुपए का बिल भेजा गया है। किसान का इतने रुपए का बिल आने से परेशान हैं। पीड़ित किसान ने समाजसेवी बलवान फौजी को अपनी पीड़ा जाहिर की। बलवान फौजी ने बिजली निगम कार्यालय में जाकर अधिकारियों से मुलाकात कर बिल को ठीक करने की मांग की हैं।

PunjabKesari

बता दें कि गांव मांडोला निवासी किसान बाबूलाल के मकान में दो कमरे हैं। मकान में एक फ्रिज, कूलर व चार बल्ब जलते हैं, लेकिन बिजली निगम की ओर से किसान को 77 लाख 90 हजार 887 रुपए का बिल भेजा गया है। इसके अलावा बलाना निवासी फौजी पुष्पेंद्र को छह हजार रुपए बिल भेजा गया हैं। किसान बाबूलाल ने बताया कि जब निगम की ओर से उनके घर पर बिल आया तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गई। निगम कार्यालय के कई बार चक्कर काटे गए, लेकिन कोई हल नहीं निकला। बलवान फौजी ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर पीड़ित किसान का बिल ठीक नहीं किया तो निगम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static