रेवाड़ी में बेकाबू कार बिजली के पोल से टकराई, 2 खंभे टूटे, 150 घरों की सप्लाई ठप
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 08:59 PM (IST)
रेवाड़ी (महेंद्र भारती ) : रेवाड़ी-बावल रोड पर शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया। अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने के प्रयास में एक कार चालक का बैलेंस बिगड़ने से पहले डिवाइडर से टकराई और फिर एक टैंपो से जा भिड़ी। इसके बाद कार सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही दो बिजली पोल टूट गए। हादसे के दौरान पोल के आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जोरदार आवाज के साथ पोल गिरने से क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

इस दुर्घटना के चलते आसपास के करीब 150 घरों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त पोल हटाकर आपूर्ति बहाल करने की प्रक्रिया शुरू की। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)