बिजली विभाग का सरकारी कार्यालयों में साढ़े तीन करोड़ बिल बकाया, कई उपभोक्ताओं के काटे गए कनेक्शन

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 06:04 PM (IST)

गोहाना(सुनील): शहर के उपमंडल में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम हरियाणा सरकार के विभागों के साढ़े तीन करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि बिजली के बिल की बकाया है। वहीं कुल बिजली बिल बकाया की बात करे तो चार करोड़ रुपए से अधिक की राशि बनती है। वहीं गोहाना में सबसे ज्यादा बिजली निगम का बिल बकाया है।  

बता दें कि पिछले साल बिजली विभाग और नगर परिषद के बीच अधिकारियों में ठन गई थी। कई बार बकाया राशि के भुगतान किए जाने को लेकर नगर परिषद के अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया, लेकिन अब तक बिजली बिल का भुगतान नहीं हो सका है। बिजली बिल डिफाल्टर उपभोक्ताओं से बिजली का बकाया भुगतान करने को लेकर मुहिम चलाई है। जिसमें सरकारी विभागों के अधिकारियों से मिलकर भुगतान करने की अपील की जा रही है।

उपभोक्ताओं द्वारा बकाया बिलों का भुगतान नहीं करने से निगम अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। जिसके चलते अब बिजली विभाग की टीम सरकारी ऑफिस से लेकर बिजली उपभोगताओं के पास जा रहे है। बिल नहीं भरने वाले विभाग के कनेक्शन काटे जा रहे है। वहीं गोहाना उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के सिटी सबडिवीजन एसडीओ विकास सूर्यवंशी ने बताया कि गोहाना में सरकारी विभाग और आम उपभोक्ताओं पर बिजली का बिल का बकाया चार करोड़ से ज्यादा का बकाया है। जिसकी रिकवरी के लिए हरियाणा सरकार के आदेश अनुसार जायदा बिजली बिल सरकारी विभागों पर बकाया है। उसको लेकर रिकवरी की जाए।

इसी मुहिम के चलते सरकारी विभागों के अधिकारी से मुलाकात की जा रही है। साथ ही बकाया बिल को भरने की अपील की जा रही है।नगर परिषद गोहाना पर सबसे ज्यादा बिजली बिल तीन करोड़ रुपए बकाया है। वहीं अन्य सरकारी विभागों की बात करे पचास लाख रुपए बिजली बिल बकाया है। अभी सिर्फ इन विभागों के अधिकारी से मुलाकात की जा रही है। आगे देखने वाली बात होगी कि इस मामले को लेकर क्या कार्रवाई अमल में लाई जाती है। 

             (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

  

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static