बिजली विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, विशेष अभियान चलाकर पकड़ी 36.38 लाख की चोरी
punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2023 - 04:18 PM (IST)

कैथल: शहर में बिजली निगम ने चोरी पकड़ने के लिए दो दिनों से लगातार अभियान चलाया गया। इस दौरान 185 जगहों पर चोरी पकड़ी गई है। साथ ही 36.38 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है। वहीं बिजली विभाग के इस कार्रवाई से उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। फिलहाल विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
गर्मी के मौसम में बिजली चोरी ज्यादा बढ़ती है
बता दें कि गर्मी के मौसम में लोग अपने घरों में फ्री,कूलर,एसी जैसे उपकरणों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करते है,जिससे बिजली की ज्यादा खपत होती है। साथ ही बिजली चोरी करना शुरू कर देते है,जिससे विभाग को काफी नुकसान होता है। वहीं कैथल में लंबे समय से लोग चोरी कर रहे थे। जिसकी भनक बिजली विभाग को लग गई। वहीं कार्रवाई के लिए जिले के 12 उपमंडल के लिए 26 टीमों का गठन किया गया है। जिसके बाद विशेष अभियान चलाया लोगों की चोरी पकड़ी गई। साथ ही जुर्माना भी लगाया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)