मंत्री के दरबार में बिजली गुल, मोबाइल की टॉर्च जलाकर लोगों की पढ़ी शिकायतें

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 08:45 AM (IST)

पानीपत(सचिन शर्मा): हरियाणा की बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है। इसका नमूना सोमवार को देखने मिला। हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर जिले में कष्ट निवारण समिति की बैठक ले रहे थे। इस दौरान अचानक से बिजली गुल हो गई। जिसके बाद बैठक में प्रदेश के शिक्षा मंत्री और जिला उपयुक्त को अंधेरे में मोबाइल की टॉर्च जलाकर लोगों की शिकायतें सुननी पड़ी।

PunjabKesari

ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में पूरे पानीपत प्रशासन के साथ सैकड़ो लोग बैठे हुए थे। बैठक के दौरान अचानक बिजली गुल हो गई। जिससे बिजली विभाग व जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल भी खुल गई, जहां बिजली के अचानक लगे कट से जिला प्रशासन के पास कोई अल्टरनेट बिजली का बैकअप भी नहीं था। जिसके चलते करीब 15 मिनट ग्रीवेंस कमेटी की बैठक अंधेरे में ही चलती रही। इस बैठक में जिला उपायुक्त समेत सीटीएम और अन्य अधिकारी मोबाइल की टॉर्च जलाकर लोगों की शिकायतें पढ़ते और सुनते दिखाई दिए।

हालांकि इस दौरान जिला उपायुक्त वीरेंद्र दहिया ने एक्सईएन को इस बारे में फटकार भी लगाई। उन्होंने अंधेरे में चल रही बैठक के बीच में पूछा कि कहां हैं और उनसे पूछा कि बिजली कैसे भाग गई और भाग गई तो बैकअप क्यों नहीं रखा गया। जब बिजली करीब 5 मिनट बाद भी नहीं लौटी तो एक्सईएन और एससी के पसीने छूट गए। एक के बाद एक बिजली निगम में फोन किए गए और पूछा गया कि बिजली कैसे चली गई, लेकिन फोन करने का भी कोई फायदा नहीं हुआ। बिजली करीब 15 मिनट बाद लौटी। हालांकि बाद में पता चला कि बिजली निगम से सप्लाई लगातार जारी थी। जिला सचिवालय से ही किसी कारण से बिजली गुल हुई थी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static