कल ओल्ड गुड़गांव में गुल रहेगी बिजली, जानें वजह
punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 08:00 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): शुक्रवार का दिन ओल्ड गुड़गांव वासियों के लिए मुश्किल भरा रहने वाला है। कल सुबह बिजली निगम की तरफ से ओल्ड गुड़गांव की करीब एक दर्जन कॉलोनियों में बिजली गुल की जाएगी। हालांकि यह बिजली कटौती पांच घंटे के लिए होगी, लेकिन इस दौरान गुड़गांव वासियों को चिलचिलाती गर्मी के कारण परेशान होना पड़ सकता है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकारण यानी जीएमडीए द्वारा बसई रोड पर पानी की लीकेज बंद करने का कार्य किया जाना है। ऐसे में बिजली निगम के सेक्टर-9 स्थित पावर हाउस से बिजली आपूर्ति बाधित की जाएगी। यह कटौती सुबह 10 बजे की जाएगी। दोपहर 3 बजे तक कार्य पूरा होने के बाद बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।
इस दौरान सेक्टर 10, विकास नगर, बसई रोड, बसई इंडस्ट्रियल एरिया, न्यू कॉलोनी, गीता भवन, ज्योति पार्क, गुरुद्वारा, रवि नगर, फिरोज गांधी एवं पटौदी रोड के 11 केवी फीडरों की 8 अगस्त को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम न्यू कॉलोनी सब डिवीजन के उप मंडल अधिकारी साहिल गर्ग ने बताया कि निर्धारित समयावधि में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा कार्य समय पर पूर्ण कर लिया जाएगा और बिजली आपूर्ति यथाशीघ्र बहाल कर दी जाएगी।