पुलिस चौकी में बिजली कर्मी के साथ मारपीट, धरने पर बैठे कर्मचारी, ब्लैकआउट की चेतावनी
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 05:53 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : दादरी जिले के गांव मकड़ानी में बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली निगम की टीम के साथ ग्रामीणों ने कर्मचारी पर पुलिस चौकी में हमला कर दिया। मामला बीते दिनों का है, जब टीम गांव में बिजली चोरी पकड़ने गई थी। ये मामला पुलिस में पहुंचा तो आरोपी पक्ष तैश में आ गया। घायल कर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बिजली कर्मचारियों ने निगम कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना देते हुए रोष प्रदर्शन किया।
बिजली कर्मियों का आरोप है कि पुलिस ने मिलीभगत कर केस दर्ज नहीं किया है। जबकि पुलिस चौकी में निगम के एएफएम रामबीर पर हमला हुआ। ऐसे में उनको अब बिजली चोरी रोकने के लिए जाने वाली टीमों से दूरी बनानी पड़ेगी। निगम अधिकारी के माध्यम से भी पुलिस को शिकायत दी गई, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में उनकी हड़ताल व धरना अनिश्चितकालीन चलेगा। जरूरत पड़ी में बिजली का ब्लैक आउट कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)