सोहना में ड्यूटी के दौरान बिजली कर्मी की मौत, सीढ़ी टूटने से हुआ हादसा, पोस्टमार्टम में लापरवाही पर फूटा गुस्सा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 04:12 PM (IST)

सोहना (सतीश कुमार राघव): सोहना के निमोठ फीडर में कार्यरत एक बिजली कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान हुई दुर्घटना में मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब कर्मी गांव जोल्हाका में बिजली की शिकायत को ठीक करने गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आलदुका गांव निवासी सुरेश बिजली विभाग के निमोठ फीडर में बतौर लाइनमैन कार्यरत था। शिकायत निवारण के लिए वह जोल्हाका गांव गया था, जहां एक कंप्लेंट ठीक करने के बाद जब वह दूसरी कंप्लेंट पर काम कर रहा था, तभी उसके नीचे लगी सीढ़ी अचानक टूट गई, जिस पर वह चढ़कर कार्य कर रहा था। सीढ़ी टूटने से सुरेश नीचे गिर पड़ा और उसके सिर में गंभीर चोट आई। साथी कर्मचारियों ने तुरंत उसे सोहना के नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गुरुग्राम रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान सुरेश ने दम तोड़ दिया।

कर्मचारियों ने जताया रोष 

सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान देवी सिंह ने बताया कि सुरेश के परिवार की पूरी जिम्मेदारी उसी पर थी। पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी, और सुरेश के दो छोटे बच्चे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि विभाग में काम अधिक और स्टाफ कम है। अगर उस समय सुरेश के साथ एक और कर्मचारी होता, तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने सरकार से मृतक परिवार को उचित मुआवजा, सरकारी सहायता, और बच्चों की सुरक्षा के लिए स्थायी प्रावधान की मांग की है।

पोस्टमार्टम में लापरवाही का आरोप

मृतक सुरेश का शव सोहना नागरिक अस्पताल के शवगृह में लाया गया, लेकिन कर्मचारियों के अनुसार, दूसरे दिन दोपहर तक भी पोस्टमार्टम नहीं किया गया। इससे आक्रोशित होकर सैकड़ों बिजली कर्मचारी अस्पताल पहुंच गए। उनके विरोध के बाद ही पोस्टमार्टम किया गया। कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के निदेशक से मांग की है कि लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static