युवक - युवती ने लगाया मौत को गले, जानें वजह
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 09:36 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): बिलासपुर थाना एरिया में एक युवक और युवती द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। दोनों घटनाएं बिलासपुर थाने के अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों में हुई है। युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने का उस वक्त पता लगा जब पड़ोसियों को कमरे से बदबू आई। वहीं, युवक ने उस वक्त फंदा लगाया जब उसकी पत्नी बाजार से सब्जी लेने गई थी। फिलहाल दोनों ही मामलों में पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, दक्षिणी दिल्ली के जैतपुर गांव निवासी प्रिया (27 वर्ष) पिछले कई सालों से बिलासपुर क्षेत्र स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी। वह बिलासपुर खुर्द गांव में किराए पर कमरे में रहती थी। उसकी शादी नहीं हुई थी। मंगलवार की शाम उसके कमरे से बदबू आई तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। कमरे का दरवाजा तोडक़र अंदर देखा तो प्रिया ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ टीम को बुलाया और कमरे से साक्ष्य एकत्रित किए गए। कमरे से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम को प्रिया ने कॉल करके बात की थी। इसके बाद उनकी प्रिया से कोई बात नहीं हुई और उसने आत्महत्या क्यों की है, इसके बारे में भी उन्हे कोई जानकारी नहीं है।
वहीं, बिलासपुर क्षेत्र स्थित शंकर की ढाणी गांव में किराए पर रहने वाले देवराज (32 वर्ष) ने बीते मंगलवार की शाम कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृत युवक राजस्थान के अलवर का रहने वाला था और यहां पर पत्नी के साथ रहता था। पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। देवराज की पत्नी ने बताया कि वह सब्जी लेने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान उसके पति ने फंदा लगा लिया। पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। जांच अधिकारी साजिद ने बताया कि आत्महत्या के कारणों पर पता नहीं लग सका है। पुलिस जांच कर रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।