ऐलनाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, डोडा पोस्त के साथ 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 12:27 PM (IST)

ऐलनाबाद(सुरेन्द्र सरदाना): बेशक सिरसा पुलिस नशे को खत्म करने के लिए दिन रात एक कर अनेकों तस्करों को सलाखों के पीछे भेज रही है, लेकिन इसके बावजूद भी जिला में नशा तस्करी का काम थमने का नाम ही नही ले रहा है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा-निर्देशानुसार मादक पदार्थो तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल और पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान गाड़ी सवार चार लोगों को काबू कर उनके कब्जा से लाखों रुपए की एक क्विंटल 70 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की हैं।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल  ऐलनाबाद पुलिस टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान बूटा सिंह पुत्र गोपी सिंह व उसका लड़का अनमोल सिंह पुत्र बूटा सिंह निवासी गांव गेहरी देवी नगर,थाना कोटफत्ता जिला बठिंडा पंजाब,गुरसेवक सिंह उर्फ बब्लू पुत्र मदन सिंह निवासी उधम सिंह नगर जिला बठिंडा पंजाब व गुरपाल सिंह उर्फ टिंडी पुत्र गुरदेव सिंह निवासी जसी मोधाली थाना सदर बठिण्डा पंजाब के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल की एक पुलिस टीम सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में  नाका तलवाड़ा खुर्द रोड़ क्षेत्र में मौजूद थी।  इसी दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचना मिली की बोलेरो गाड़ी में डोडा पोस्त लेकर और एक आई-20 कार रेकी करते हुए राजस्थान से ऐलनाबाद की तरफ आ रही है।

सेल प्रभारी ने बताया कि उक्त सूचना को पाकर पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस पार्टी को राजस्थान की तरफ से एक आई-20 कार व बोलोरो गाड़ी आती दिखाई थी। शक के आधार पर पुलिस पार्टी ने उक्त दोनों गाड़ियों को रोककर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली तो उनके कब्जा से एक क्विंटल 70 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ।

सेल प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ थाना ऐलनाबाद में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई। प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि यह डोडा पोस्त राजस्थान क्षेत्र से लाया गया था और उसे पंजाब क्षेत्र में सप्लाई किया जाना था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर डोडा पोस्त तस्करी कि नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

   (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

    (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भीबस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static