एमिनेंट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड चंडीगढ़ में कुशल बिजली वितरण के लिए समर्पित

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 09:51 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : एमिनेंट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (EEDL) जो CESC लिमिटेड (आर-पी संजीव गोयनका ग्रुप की कंपनी) की 100 % सहायक कंपनी है, चंडीगढ़ के लोगों को विश्वसनीय, कुशल और निर्बाध बिजली प्रदान करने के लिए पूरी तरह समर्पित है। 

आरपीएसजी ग्रुप चंडीगढ़ के लोगों को भरोसा दिलाती है कि एमिनेंट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड उपभोक्ता सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के साथ-साथ उनकी हर उम्मीदों पर खड़ा उतरेगी।
 
प्रेसिडेंट, बिजली वितरण, आर-पीएसजी ग्रुप, पी आर कुमार चंडीगढ़ में कंपनी की सेवा शुरू करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। पी आर कुमार ने कहा, “हम केंद्र सरकार और चंडीगढ़ यूटी प्रशासन द्वारा जताए गए भरोसे का सम्मान करते हैं। हम चंडीगढ़ बिजली विभाग के कर्मचारियों को ये आश्वस्त करना चाहते हैं कि उनकी सेवाओं की सभी शर्तों और सेवानिवृति लाभों का पूरा ख्याल रखा जाएगा। आरपी-एस जी ग्रुप में 50000 से ज्यादा कर्मचारी हैं और अब उनके साथ चंडीगढ़ बिजली विभाग के भी सभी कर्मचारी हमारे परिवार का अहम हिस्सा बन जाएंगे।“

एमिनेंट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के प्रवक्ता ने एक वर्ग के द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों का भी खंडन किया। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा “एमिनेंट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड को लेकर खबर फैलाई जा रही है कि इस कंपनी के पास बिजली वितरण का कोई अनुभव नहीं जो पूरी तरह निराधार और गलत है। सीईएससी लिमिटेड को बिजली वितरण के क्षेत्र में दशकों का अनुभव है।“

सीईएससी लिमिटेड 1987 से कोलकाता और हावड़ा में बिजली का उत्पादन और वितरण कर रही है। 15500 करोड़ के राजस्व और 26,500 करोड़ रुपए की बाजार पूंजी के साथ सीईएससी देशभर में 44 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है। हमारे सेवा क्षेत्रों में पश्चिम बंगाल में कोलकाता और हावड़ा, उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा, और राजस्थान में कोटा, भरतपुर और बीकानेर में वितरण फ्रैंचाइजी शामिल है। हमारे पास 4,000 MW की पीक डिमांड को संभालने का व्यापक अनुभव है, जो हमें चंडीगढ़ की 420 MW की पीक डिमांड (गर्मियों में ) को कुशलतापूर्वक पूरा करने के लिए पूरी तरह से सक्षम बनाता है।

एमिनेंट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा “हम चंडीगढ़ प्रशासन के साथ मिलकर चंडीगढ़ के लोगों को बेहतर बिजली सेवाएं दिलाने का भरोसा दिलाते हैं। हमारा उद्देश्य चंडीगढ़ में विश्वस्तरीय बिजली ढांचा विकसित करना है, जो शहर की हरियाली और सांस्कृतिक धरोहर के अनुरूप हो। आधुनिक तकनीक और बेहतर ग्राहक सेवा के माध्यम से, हमारी कोशिश होगी कि हम चंडीगढ़ को एक मॉडल ‘फ्यूचर सिटी’ में परिवर्तित कर सकें, जो भारत के अन्य शहरों के लिए पर्यावरण-अनुकूल ऊर्जा समाधानों का मानक स्थापित करे।”

EEDL का चंडीगढ़ में प्रवेश शहर के ऊर्जा परिदृश्य में एक परिवर्तनकारी युग की शुरुआत को चिह्नित करता है, जो अभिनव, कुशल और उपभोक्ता-केंद्रित समाधान प्रदान करेगा, साथ ही शहर की धरोहर को बनाए रखते हुए एक स्थिर भविष्य की ओर अग्रसर होगा।

आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप जिसका कोलकाता में मुख्यालय है, 23 से अधिक कंपनियों का संचालन करती है और ग्रुप के पास 34 से अधिक ब्रांड हैं। आरपीएसजी ग्रुप के पास 200 वर्षों की एक समृद्ध विरासत है और ये भारत में तेजी से विकसित हो रहे बड़े और आधुनिक व्यवसाय समूहों में से एक है। आरपीएसजी ग्रुप बिजली, रसायन, रिटेल, एफएमसीजी, आईटी, मनोरंजन, खेल, शिक्षा और प्लानटेंशन जैसे विविध सेक्टरों में सक्रिय है। 50,000 से अधिक कर्मचारियों के साथ समूह के पास ₹65,000 करोड़ की संपत्ति और ₹41,150 करोड़ का वार्षिक राजस्व है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static