सफाई के दौरान कर्मचारी को मिला बम, बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 09:59 PM (IST)

पिहोवा (विनोद): कुरुक्षेत्र के कस्बा पिहोवा में सफाई कर्मचारियों को सफाई करते समय एक बम मिला, जिससे उनमें हड़कंप मच गया। सफाई कर्मी सरस्वती सरोवर की सफाई कर रहे थे। इसी बीच लगभग 10 से 12 किलो वजनी बम निकल आया। कर्मियों ने आनन फानन में इसे बाहर निकालकर तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस में भी हड़कंप मच गया, क्योंकि यह बम आबादी वाले इलाके में मिला था। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बम को कब्जे में ले कर आबादी से दूर ले गई। 

हालांकि बम जिंदा या निष्क्रिय है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई, फिलहाल पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को सूचना देकर बुला लिया है। समाचार लिखे जाने तक दस्ता नहीं पहुंचा और बम के पहरे के लिए पुलिस खड़ी हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static