अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, पूछताछ में बताई ये वजह

punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 06:11 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि कैंट रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद देर रात रेलवे प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। एहतियात के तौर पर स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई और तुरंत जांच शुरू की गई।

GRP की जांच में सामने आया कि धमकी भरा फोन जालंधर से किया गया था। इसके बाद GRP की कई टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनोरंजन के रूप में हुई है, जो पेशे से राज मिस्त्री है। जांच में सामने आया है कि आरोपी ने यह धमकी गुस्से और नशे की हालत में दी थी।

PunjabKesari

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पिछले महीने उसकी पत्नी बिहार से पंजाब की यात्रा कर रही थी। इसी दौरान रास्ते में टीटी के साथ टिकट को लेकर विवाद हो गया था। इसी बात से नाराज होकर और नशे की हालत में आरोपी ने देर रात अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दे दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static