कारिंदे ने दुकानदार के बैंक खाते से ट्रांसफर कर लिए 1.70 लाख रुपये, मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 07:11 PM (IST)

गोहाना: बरोदा चौक के पास एक दुकान में कारिंदे ने दुकानदार के बैंक खाते से अपने बैंक खाते में 1.70 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए हैं। कर्मचारी दुकान के गल्ले से भी 1800 रुपये निकाल ले गया है। दुकानदार ने चोरी की शिकायत शहर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 
उत्तम नगर निवासी खुशहाल ने बताया कि बरोदा चौक पर उनकी शुभम चाप काॅर्नर के नाम से दुकान है। उनकी दुकान पर उत्तराखंड के नैनीताल जिले के गांव राम नगर का मनोज काम करता था। मनोज के पास ही दुकान का मोबाइल रहता था। मनोज ने 17 दिसंबर को उनके बैंक खाते से 50 हजार, 18 दिसंबर को 30 हजार और 21 दिसंबर को 90 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए और गल्ले से भी 1800 रुपये चोरी किए। इसके बाद मनोज काम छोड़ कर भाग गया। वह जब काम पर नहीं आया तो उन्होंने गल्ले को संभाला और खाते की जांच कराई तो चोरी का पता चला। शहर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static