विभाग की अनदेखी, चुनाव कराने वाले कर्मचारियों 1 साल से कर रहे अपने मेहनताने का इंतजार
punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2023 - 10:48 AM (IST)

भिवानी: बीते साल नवंबर में हुए पंचायत चुनाव में काम करने वाले हजारों कर्मचारी अब भी चुनाव ड्यूटी मेहनताने के इंतजार में हैं। गत दो नवंबर को चुनाव को पूरा एक साल का समय हो गया है, लेकिन विभाग की अनदेखी के कारण अब तक चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है।
संबंधित विभाग में चुनाव ड्यूटी मेहनताना देने की गुजारिश करने के लिए आने वाले कर्मचारियों को बजट न होने और आला अधिकारियों का हवाला दे वापस भेज दिया जाता है। विभाग की लेटलतीफी के कारण कर्मचारियों में सरकार के प्रति रोष बढ़ा है, जिसके कारण चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारी द्वारा सीएम विंडो के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री को शिकायत भेज चुनाव ड्यूटी मेहनताना दिए जाने की गुहार कर रहे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
किसानों के लिए बडी खुशखबरी, ये फसल उगाने पर प्रति एकड़ मिलेंगे 1 हजार रूपये,,,ऐसे उठाएं योजना का लाभ
