OPS की मांग कर रहे कर्मचारियों को मिला खाप पंचायतों का समर्थन, 19 को करेंगे CM आवास का घेराव

punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 02:11 PM (IST)

जींद(अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा में पुरानी पेंशन बहाली की मांग तेज होती जा रही है। इसी मांग को लेकर 19 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की चेतावनी दी गई है। वहीं अब सर्व जातीय पंचायत बिनैन खाप व कंडेला खाप ने भी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को समर्थन देने की बात कही है। कर्मचारियों के साथ ही खाप के सदस्य भी मुख्यमंत्री के आवास का घेराव कर ओपीएस बहाली की मांग करेंगे।

 

मुख्यमंत्री आवास के दौरान कंडेला और बिनैन खाप के प्रतिनिधि रहेंगे मौजूद

 

प्रदेश की कंडेला खाप और बिनैन खाप ने साफ कर दिया कि कल्याणकारी राज्य में कर्मचारियों को सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना सरकार की जिम्मेदारी है। हिमाचल और पंजाब सरकार की तर्ज पर हरियाणा सरकार को तुरंत प्रभाव से पुरानी पेंशन को बहाल कर देना चाहिए। वहीं कंडेला खाप के प्रतिनिधियों ने कहा कि विधायक व सांसद तीन-तीन व चार-चार पेंशन लेते हैं। वहीं सरकार कर्मचारियों की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए बड़ी संख्या में मौजूद रहें, ताकि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को जोरों शोरों से उठाया जा सके। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static