केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर अंबाला जिला मुख्यालय में कर्मचारियों का धरना, सरकार को दी खुली चेतावनी

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 04:32 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर देश भर में जिला मुख्यालय पर धरना दिया जा रहा है। ये धरना  राज्य और केंद्र सरकार के विरोध में दिया जा रहा है। जिसमें कई विभाग के कर्मचारी मिलकर साझा प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार तक अपनी मांगों को पहुंचा रहे हैं। इसी कड़ी में अंबाला में दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा। 

प्रदर्शन कर रही आशा वर्कर से बात करने पर उन्होंने बताया कि उनकी केवल यही मांग है कि उनका वेतन बढ़ा कर 26000 किया जाए और रिटायरमेंट की अवधि बढ़ाई जाए और उनसे ऑनलाइन  काम न लिया जाए। ऑनलाइन काम करने में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उनके पास ऐसे मोबाइल नहीं है जिससे वे ऑनलाइन काम कर सकें। बहुत सी महिलाएं ऐसी हैं जो कम पढ़ी लिखी हैं, वह ऑनलाइन काम करने में सक्षम नहीं हैं। तो ऐसे में सरकार से यही अपील करती हैं उनके ऊपर दूसरे काम का बोझ ना डाला जाए और उनकी मांगों को गंभीरता से लिया जाए। यदि सरकार ऐसा नहीं करती तो वे अनिश्चित काल हड़ताल करेंगी।

PunjabKesari

हरियाणा ग्राम चौकीदार का कहना है कि सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं दे रहा। पहले भी वे कई बार ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन सरकार लगातार नजर अंदाज कर रही है। उनकी केवल यही मांग है कि उनका वेतन बढ़ा जाए। यदि सरकार इसी तरह तानाशाही रवैया अपनाए रही तो आगे यह प्रदर्शन आंदोलन का रूप ले लेगा।

सीआईटीयू व अखिल भारतीय किसान सभा के सदस्य से बात करने पर उन्होंने बताया कि आज दूसरे दिन भी उपायुक्त अंबाला के कार्यालय पर महा पड़ाव लगा हुआ है। जिसमें कई विभागों के सदस्य व कर्मचारी आपस में मिलकर साझा प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचा रहे हैं। जब से सरकार सत्ता में आई है तभी से गरीब व मजदूर वर्ग का शोषण हो रहा है और वह लोग लगातार सरकार से अपने हक की अपील कर रहे हैं। न जानें कितनी बार सरकार को ज्ञापन सौंपा जा चुका हैं लेकिन सरकार उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही। मजबूरन अब सभी साथी मिलकर प्रदशन रहे हैं और दो दिन का पड़ाव रखा है।  उनकी दो टूक शब्दों में सरकार को यही चेतावनी है, सरकार अपनी जन विरोधी नीति  नहीं बदली तो आने वाले समय में जनता सरकार बदल देगी उन्होंने लोगों से भाईचारा बनाए रखने की भी अपील की।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static