सुशांत लोक में पहुंची निगम की टीम, सामान जब्त करने के साथ दी अतिक्रमणकारियों को चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 04:20 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम गुड़गांव ने सुशांत लोक क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार सख्त रवैया अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। स्ट्रीट वेंडिंग एनफोर्समेंट टीम ने क्षेत्र में रेहड़ी-पटरी, खोखे, ढाबे, टीन शेड व अन्य अस्थायी टपरीनुमा स्ट्रक्चरों को हटाया। इस दौरान बड़ी मात्रा में अतिक्रमण करने वालों का सामान भी जब्त किया गया।

 गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

नगर निगम गुड़गांव के आयुक्त प्रदीप दहिया ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे जनहित को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण न करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। नगर निगम का यह अभियान लगातार चलेगा, जिसका उद्देश्य शहर को व्यवस्थित, सुरक्षित और यातायात के लिहाज़ से सुगम बनाना है।


आपको बता दें कि नगर निगम की यह कार्रवाई शहर के अनुशासन और व्यवस्था के लिए अत्यंत आवश्यक है। विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण शहर की छवि को प्रभावित करता है। रेहड़ी-पटरी वालों से लेकर टीन शेड और खोखों के अतिक्रमण से सडक़, फुटपाथ व ग्रीन बैल्ट क्षेत्र प्रभावित होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static