नरवाना में पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़, कार छोड़ भागे बदमाश...जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 11:37 AM (IST)

नरवाना (गुलशन चावला) : हरियाणा के जींद में शुक्रवार रात को पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ (Encounter) हो गई। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग की और गाड़ी पंजाब (Punjab) की ओर भगा ली। पुलिस ने भी गोली चलाई, जो कि बदमाशों की कार में लगी। इसके बाद बदमाश कार को छोड़ कर जंगल की तरफ भाग गए। पुलिस ने कार जब्त कर ली है, उससे एक तलवार व दो पिस्तौल बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। 

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक बीते दिन यानि शुक्रवार की रात को नरवाना के बिजली निगम कार्यालय के पास पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़ हुई। मौके पर पहुंचे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दो बदमाशों ने गोहाना के एक व्यापारी से फिरौती मांगी थी। उसे फिरौती के रुपए नरवाना शहर के विश्वकर्मा चौक पर दिए जाने थे। इसकी सूचना सोनीपत सीआईए को लगी और पुलिस भी रात को बदमाशों के निर्धारित समय पर भी विश्वकर्मा चौक पर पहुंची। बदमाशों ने वहां पर पुलिस की गाड़ी देखी तो फायरिंग शुरू कर दी। वहां से उन्होंने अपनी कार पंजाब की तरफ भाग ली। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। इसके बाद सर्च अभियान चलाया गया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static