गोहाना में STF और बदमाश के बीच मुठभेड़, गोली लगने के बाद आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 05:07 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना के रोहतक पानीपत रोड पर बड़ौता गांव के पास करनाल की स्पेशल टास्क फोर्स और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। करनाल STF को सूचना मिली थी एक बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने वाला है। इसी सूचना पर पुलिस ने जब बदमाश का पीछा किया तो पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही में STF ने भी फायरिंग की। दोनों तरफ से दर्जन भर राउंड फायरिंग हुईं। STF की तरफ से चलाई गोली पैर में लगने से वह बदमाश भी पकड़ा गया। जहां से उसे गोहाना नागरिक हॉस्पिटल में लाया गया, उसके बाद पीजीआई खानपुर में रेफर कर दिया। आरोपी बदमाश की पहचान 27 वर्षीय राहुल निवासी गुड्डा गांव के रूप में हुई।
करनाल STF के इनकाउंटर इंचार्ज ने बताया कि हमे एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी इसी सूचना पर जब हमने आरोपी राहुल की घेराबंदी कर उसे पुलिस को सरेंडर की बात की तो इसने सरेंडर की बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा बचाव करते हुए इस बदमाश की जवाबी कार्यवाही में फायरिंग करनी पड़ी। इस मुठभेड़ में आरोपी को पैर में गोली लगी जिसे हॉस्पिटल में भेजा गया।
इंचार्ज ने बताया कि यह बदमाश राहुल गांव गुड्डा का रहने वाला है। इसने नेशनल हाईवे-44 पर एक होटल में दीपक उर्फ भांजा नाम के गैंगस्टर की हत्या की थी। इसके अलावा 10 के करीब लूट, हत्या, फिरौती के मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)