टीलू बादशाहपुर गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jul 13, 2018 - 04:30 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ में बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दो आरोपी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से जमकर गोलियां चली। दोनों आरोपी 20 लाख रुपये की लूट के वांछित अपराधी थी। बहादुरगढ़ बाईपास के नजफगढ़ फ्लाईओवर पर मुठभेड़ में एक बदमाश ने पुलिस के डर से फ्लाईओवर से छलांग लगा दी जिससे उसकी पैर की हड्डी टूट गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, घायल बदमाश को पुलिस हिरासत में पीजीआई रोहतक भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान पटौदी निवासी अंशुल और अंकित के रूप में हुई। दोनों पर पहले से ही हत्या, हत्या के प्रयास, लूट और मारपीट के मामले दर्ज हैं।

बता दें ये दोनों आरोपी टीलू बादशाहपुर गैंग के सदस्य हैं, जिन्होंने 7 मई को पटौदी में शराब ठेकेदार से 20 लाख की लूट की वारदात अंजाम दिया था, ये दोनों आरोपी बादशाहपुर और खोड़ गांव में 2 लोगों की हत्या की फिराक में थे, दोनों के कब्जे से 2 अवैध पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static