उचाना में 723 दिन से चल रहे किसान-मजदूर धरने को किया समाप्त, विधायक का जताया आभार
punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2024 - 07:13 PM (IST)
जींद (अमनदीप पिलानिया) : उचाना उपमंडल कार्यालय में 723 दिन से चल रहे किसानों का धरना शुक्रवार को खत्म कर दिया है। उचाना से विधायक देवेंद्र अत्री ने किसानों से बातचीत कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। किसानों ने कहा कि विधायक ने बीती 4 नवंबर को बातचीत के लिए बुलाया गया था।
धरना संयोजक आजाद पालवां ने कहा कि हमे बड़ी खुशी हो रही है कि 4 नवंबर को स्वयं विधायक द्वारा न्योता भेजकर धरना कमेटी को बुलाया था। हमारा धरना आज 703 से चल हुआ है। पहले जो सांसद और विधायक थे, किसी ने भी हमारी कोई सुध नहीं ली। इसलिए नया विधायक जो बना उसने हमारी बात सुनी और हमें आश्वासन दिया था। भरोसा दिलाया था मांगों को विधानसभा में उठाने का काम करूंगा।
पालवां ने कहा कि ढाकल हैड से नहरी पानी वाली 15 दिन में बरसोला माइनर चलें। क्योंकि 45 दिन में से एक सप्ताह पानी शेड्यूल के हिसाब से आता है। इसलिए 15 दिन पानी आएगा तो क्षेत्र के अंदर खुशहाली आएगी। कॉलेज की मांग, लितानी रोड अंडरपास पर फुटओवर ब्रिज, अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी सहित जो भी मांग थी सभी मांगे विधानसभा में उठाने का काम किया। इसलिए हम विधायक देवेंद्र अत्री का आभार भी प्रकट करते हैं। हम उनसे मिलकर धन्यवाद करेंगे कि हमारी जो मांगे थी उनको विधानसभा में उठाने का काम किया।
मिया सिंह दरोली खेड़ा ने कहा कि पुराने जीतने राजघराने थे उन्होंने कभी हमारी आवाज नहीं सुनी न उठाई न धरने पर आए। जो नया विधायक बना है उसने हमारी सभी मांगे विधानसभा के अंदर उठाई है इसलिए उनका धन्यवाद करते है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)