आई एम सॉरी मम्मी-पापा, ''I QUIT'', नहीं बन सकती इंजीनियर लिखकर इंजीनियरिंग की छात्रा ने की आत्महत्या
punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2023 - 12:09 PM (IST)
पानीपत : पानीपत जिले में नेशनल हाईवे-44 पर स्थित पीआईईटी कॉलेज में वीरवार को छात्रा ने चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी। सूचना मिलते ही कॉलेज के अधिकारी मौके पर पहुंचे। छात्रा को नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
चौथी मंजिल से कूदकर दी जान
बताया जा रहा है कि छात्रा जाह्नवी पानीपत की रहने वाली है। वह कॉलेज में कंप्यूटर सांइंस के दूसरे वर्ष की छात्रा थी। गुरुवार दोपहर को वह कॉलेज के एक ब्लॉक की चौथी मंजिल पर चली गई। वहां से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गई। उसकी मौत हो गई। छात्रा की उम्र करीब 20-21 साल है।
सुसाइड नोट में लिखा- आई एम सॉरी मम्मी-पापा
छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट बरादम हुआ है। सुसाइड नोट में छात्रा ने पढ़ाई न कर पाने की बात की वजह से आत्महत्या करने जैसे बड़े कदम को उठाए जाने का जिक्र किया है। पेज के एक कोने पर लिखा 'I QUIT' है। जबकि दूसरे कोने पर 'आई लव यू मम्मी-पापा' लिखा है। छात्रा ने लिखा है कि आई एम सॉरी मम्मी-पापा। मैं इंजीनियर नहीं बन सकती। मुझसे पढ़ाई नहीं हो रही है। मैं बहुत दबाब में हूं, इसलिए मैं सुसाइड कर रही हूं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)