हर ढाणियों में होगा उजाला, पहुंचाई जाएगी मुफ्त बिजली: मुख्यमंत्री(VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 02:48 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा में गांवों के बाहर बसी ढाणियों में अब मुफ्त बिजली पहुंचाकर उन्हें रोशन किया जाएगा। ये घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को विधानसभा के मानसून सत्र में की। उन्होंने बताया कि अभी तक पूर्व की सरकारों द्वारा की गई व्यवस्था के अनुसार ढाणियों में बिजली लेने के लिए आधा खर्च उपभोक्ता को देना पड़ता है। जबकि आधा खर्च बिजली विभाग वहन करता है। 

नई घोषणा में मुख्यमंत्री ने बताया कि लाल डोरे के एक किलोमीटर के दायरे में बसी ढाणियों में मांग किये जाने पर मुफ्त बिजली लाइन पहुंचाई जायेगी। जबकि दूर दराज के क्षेत्रों में एक किलोमीटर के दायरे में बसे ग्यारह घरों को भी मुफ्त बिजली पहुंचाने की योजना विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि जिन ढाणियों में ये शर्तें पूरी नहीं होती ऐसे घरों में सौर ऊर्जा जैसे विकल्प उपलब्ध करवाकर उजाला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार अगले 6 महीनो में हर घर में रौशनी पहुंचाने के लिए प्रयत्नशील है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static