पंजाबियों को जो भी पार्टी देगी 25 विधानसभा और 3 लोकसभा टिकट, उसे देंगे समर्थन : सुभाष बत्रा
punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2023 - 03:59 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : हरियाणा में अगले साल विधानसभा चुनाव के साथ लोकसभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर तमाम राजनीतिक दल व संगठन अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। इसी क्रम में राज्य के पंजाबियों ने भी अपनी भागीदारी मांगनी शुरू कर दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा ने पंजाबियों की एक बैठक के बाद ऐलान कर दिया कि जो भी राजनीतिक दल पंजाबियों को 25 विधानसभा न तीन लोकसभा सीट हरियाणा में देगी, उसे पंजाबियों का समर्थन मिलेगा। यही नहीं, उन्होंने पंजाबियों के लिए सरकारी पदों की भी मांग की है। अब वे अपनी मांग को लेकर पूरे हरियाणा में अलग-अलग जगहों पर पत्रकार वार्ता और बैठक भी करेंगे।
सुभाष बत्रा ने कहा आज पूरे हरियाणा से पंजाबियों के बड़े-बड़े चेहरों की एक बैठक हुई है और यह चेहरे पंजाबियों के मान सम्मान की लड़ाई हमेशा से लड़ते रहते हैं। आज की बैठक में ये फैसला लिया गया है कि हरियाणा में जाटों के बाद पंजाबियों की आबादी सबसे ज्यादा है। लेकिन पंजाबियों को उनका अधिकार नहीं मिल रहा। हालांकि पंजाबियों का मुख्यमंत्री तो प्रदेश में बन गया लेकिन नौकरियों में पंजाबियों को उनका हक नहीं मिला है। प्रदेश में 25 विधानसभा सीटें और 3 लोकसभा सीटें ऐसी हैं जहां पर पंजाबी बाहुल्य है। इसलिए वे मांग करते हैं कि आने वाले चुनाव में 3 लोकसभा और 25 विधानसभा सीटें पंजाबियों को मिलनी चाहिए। साथ ही उन्होंने ऐलान कर दिया कि जो भी पार्टी उनकी यह मांग पूरी करेगी उसे ही चुनाव में पंजाबियों का समर्थन दिया जाएगा। इसी मांग को लेकर अब वे पूरे हरियाणा का दौरा करेंगे। जिसके लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है और सभी जिलों में यह कमेटी बैठक भी करेगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)