डीसी कार्यालय पर OROP सहित विभिन्न मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व सैनिक
punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 02:59 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : जिले के पूर्व सैनिकों ने रविवार को डीसी कार्यलय पर एक दिन की भूख हड़ताल बैठे हैं। पूर्व सैनिक सरकार से वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) वन और टू में हुई विसंगतियों और अन्य लंबित मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि वह लगातार अपनी मांगों को लेकर समय समय पर प्रदर्शन करते आए हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही। सैनिकों ने कहा कि यदि सरकार ने अभी भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो आने वाले दिनों में आंदोलन तेज किया जाएगा।
पूर्व सैनिकों ने मांग पूरी न होने पर बड़ा आंदोलन शुरू करने की भी चेतावनी सरकार को दी है। इसी सिलसिले में 23 जुलाई को दिल्ली में चल रहे वन रैंक वन पेंशन को लेकर धरने पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिस्सा लेंगे। पूर्व सैनिकों ने कहना है कि दिल्ली जंतर-मंतर पर फरवरी से अपनी मांगों को लेकर धरना चल रहा है।
पूर्व सैनिक सघंर्ष कमेटी के प्रधान बलजीत सिंह ने कहा कि वन रैंक-वन पेंशन में वेतन विसंगति दूर किए जाने, एक समान मिलिट्री सर्विस पे दिए जाने, 2017 के बाद आए प्रीमेच्योर पेंशनर को (ओआरओपी) में शामिल करने, एक समान डिसेबिलिटी पेंशन आदि मांग को लेकर लंबे समय से संघर्षरत्त हैं। सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों के हकों पर डाका डालने एवं उनकी मांगों को अनसुना किए जाने के विरोध में पूर्व सैनिकों में खासा रोष है। सैनिक अपनी जान जोखिम में डालकर देश की सेवा कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी अनदेखी कर रही है। वे चाहते हैं कि सरकार जल्द संज्ञान लें।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)