हरियाणा में दो जिलों को छोड़कर महाशिवरात्रि पर खुलेंगे मंदिर, जानिए समय और नियम

punjabkesari.in Friday, Jul 17, 2020 - 10:21 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा सरकार ने कोरोना काल को लेकर लागू अनलॉक-2 में शिवभक्तों को बड़ी राहत प्रदान की है। सावन माह का हिंदू पर्व 'महाशिवरात्रि' जो रविवार 19 जुलाई को है, पर भगवान शिव का आराधना के लिए प्रदेश के दो जिलों फरीदाबाद व गुरुग्राम को छोड़कर सभी जिलों में मंदिर खोलने की अनुमति हरियाणा सरकार ने दी है।

मंदिरों के खुलने का समय सुबह 5 बजे से 10 बजे तक पांच घंटे तय किया गया है। इसके साथ ही कुछ नियमों भी लागू किए गए हैं, जिनकी पालना करना सख्त आवश्यक होगा।

हरियाणा सरकार की ओर जारी दिशानिर्देश में बताया गया है कि मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। भक्तों के बीच दो गज की दूरी अनिवार्य है। मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं सहित पुजारियों व अन्य कर्मियों को मास्क पहनना अति आवश्यक होगा।

मंदिर में किसी भी प्रकार की आरती नहीं की जाएगी, जिससे भीड़ एकत्रित हो। मंदिर एकल प्रार्थना करने की अनुमति है। मंदिर में किसी भी प्रकार का प्रसाद वितरण की अनुमति नहीं है।

PunjabKesari, haryana


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static