बहादुरगढ़: एक्साइज विभाग ने पकड़ा यूरिया खाद से भरा ट्रक, चोरी छुपे किया जा रहा था सप्लाई

punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2023 - 02:18 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ में यूरिया खाद की कालाबाजारी बंद होने का नाम नहीं ले रही।  एक्साइज विभाग ने यूरिया खाद से भरा हुआ एक ओवरलोड ट्रक पकड़ा है, जिसके अंदर यूरिया खाद के 600 कट्टे भरे हुए थे। ट्रक पकड़े जाने की सूचना मिलते ही कृषि विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आनन फानन में पुलिस को शिकायत दी।

पुलिस ने भी अधिकारियों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह यूरिया बहादुरगढ़ के रोहड़ इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री में सप्लाई किया जाना था लेकिन इससे पहले ही एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने इसे काबू कर लिया।

एक तरफ जहां प्रदेश के किसानों को फसलों में डालने के लिए यूरिया खाद की किल्लत से दो-चार होना पड़ रहा है, तो वहीं बहादुरगढ़ में यूरिया खाद की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही। टिकरी बॉर्डर पर एक्साइज विभाग ने चेकिंग के दौरान एक ओवरलोड ट्रक पकड़ा है, जिसके अंदर 600 यूरिया के कट्टे भरे हुए थे। कृषि विभाग के अधिकारी सुनील कौशिक का कहना है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी अधिकारियों को सख्त आदेश दे रखे हैं कि यूरिया सिर्फ किसानों तक ही पहुंचे , इसका अन्य किसी जगह प्रयोग ना हो। इसी के चलते विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है। हम आपको बता दें कि एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने ट्रक को पकड़ा है और ट्रक का ओवरलोडिंग का चलन भी काटा है।

बहादुरगढ़ के शहर थाना प्रभारी अशोक दहिया का कहना है कि पुलिस ने कृषि विभाग की अधिकारियों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है, जांच जारी है।  
 

 

 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static