रादौर में एक्साइज विभाग ने एक मकान में की छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप बरामद
punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2023 - 08:16 PM (IST)

रादौर(कुलदीप): रादौर में एक्साइज विभाग की टीम ने पुराने रामलीला मैदान के पास स्थित एक व्यक्ति के घर व अनाज मंडी में छापेमारी की। इस दौरान लाखों रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद हुई। रादौर में अब तक पकड़ी गई अवैध शराब की यह सबसे बड़ी खेप है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी गुरमेल सिंह ने बताया कि उनके पास एक्साइज इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा की इस बारे में सूचना आई थी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंच गए, जहां पर कुलदीप उर्फ़ अब्बू के घर से भारी में मात्रा में अलग-अलग ब्रांड की शराब बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि एक्साइज विभाग की टीम ने इसके अलावा अब्बू की अनाजमंडी की आढ़त की दूकान से भी शराब बरामद की है। जिनकी अभी काउंटिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक्साइज विभाग की ओर से शिकायत आएगी। उसके बाद मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)