हरियाणा सरकार ने एक्साईज पॉलिसी की अपडेट, बिल न देने पर होगा भारी जुर्माना

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 04:55 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा सरकार ने विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन एक्साईज पॉलिसी में अपडेट (संशोधन) किया है। इसके बारे में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जानकारी देते हुए बताया कि अब शराब के हर ठेकों पर पीओएस मशीनें लगाई जाएंगी, जिससे ठेेके पर बिकने वाली हर बोतल स्कैन होगी व ग्राहक को इसका बिल भी मिलेगा। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि बिल न देने पर जो जुर्माना पहले 500 रूपये था उसे बढ़ाकर 5000 कर दिया गया है।

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि ठेके के पास अहाता खोलने के लिए लिए लागू नियमों को भी संशोधित किया गया है क्योंकि शहरी इलाकों पर इसका काफी फायदा उठाया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि अब तक कई ठेके बड़े ठेकेदारों के पास चले जाते थे और नए व्यवसायियों को मौका नहीं मिल पाता था इस समस्या के समाधान के लिए प्रदेश में  6 ठेकों के जोन की जगह 2 ठेकों का जोन बनेगा, इससे नए व्यवसायियों को इस क्षेत्र में मौका मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static