25 हजार की रिश्वत लेते ईटीओ गिरफ्तार -जीएसटी नंबर अपडेट करने की ऐवज में एसीबी ने धरा
punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 08:22 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूराे): एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सोमवार को जीएसटी नंबर अपडेट करने की ऐवज में सेक्टर-32 गुरुग्राम के एक्साइज एंड टेक्सेशन ऑफिसर को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यही नहीं आरोपी ईटीओ ने इससे पहले शिकायतकर्ता से एक लैपटॉप भी रिश्वत के रूप में लिया था। ब्यूरो के प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी ईटीओ अमित ढांडा को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, एंटी करप्शन ब्यूरो में एक शिकायतकर्ता ने सूचना दी कि एक्साइज एंड टेक्सेशन ऑफिसर अमित ढांडा उसके जीएसटी नंबर को अपडेट करने की ऐवज में 25 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। इससे पहले शिकायतकर्ता से ईटीओ एक लैपटॉप भी रिश्वत के रूप में ले चुका है। इस सूचना के बाद सोमवार को छापेमारी कर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी को 25 हजार रुपए लेते हुए अमित ढांडा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।