ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले अंतर राज्य गिरोह का पर्दाफाश, 83 वारदातें कबूली

punjabkesari.in Tuesday, Mar 30, 2021 - 03:49 PM (IST)

सिरसा (सतनाम): सिरसा पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले अंतर राज्य गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में 83 वारदात करने की बात कबूल की है। पुलिस इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल कर गहन पूछताछ करने की बात कह रही है। पकड़े गए चारों आरोपी राजस्थान के श्री गंगानगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। 

सिरसा के पुलिस कप्तान भूपिंद्र सिंह ने बताया कि पिछले काफी समय से डबवाली व कालांवाली क्षेत्र के खेतों में ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात बढ़ रही थी, जिस पर सीआईए डबवाली व सीआईए सिरसा ने कार्यवाही करते हुए 4 लोगों को पकड़ा है। पूछताछ में अभी तक आरोपियों ने 83 ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात कबूल की है। भूपिंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी खेतों में लगे ट्रांसफार्मर को खोल कर उनमें से तेल फेंक देते थे और तांबे की कवाईल ले जाकर बाजार में कम रेट पर बेच देते थे। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

static