अब गंगा गिरी कुटिया में भी कराए नेत्र जांच -आहूजा आई एंड डेंटल इंस्टीट्यूट द्वारा नए सेंटर की शुरूआत
punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 08:48 PM (IST)

गुडगांव,(ब्यूरो): निरमाया चैरिटेबल ट्रस्ट व आहूजा आई एंड डेंटल इंस्टीट्यूट द्वारा अत्याधुनिक विजन सेंटर (गंगा गिरी कुटिया, बसई रोड, गुरुग्राम व लेडी डॉ. प्रेम सुशील धर्मशाला, टौरू, मेवात) के भव्य उद्घाटन की घोषणा की। उन्होने कहा हमें खुशी हो रही है कि निरामया नेत्र संस्थान नेत्र जांच व देखरभाल की दिशा में दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में केंजी सुगिनो (महासचिव, जापान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री इन इंडिया (जेसीसीआईआई)), स्नेहा ओबेरॉय (सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में ईवीपी एडमिन एंड सीएफओ), ताकाफुमी कुबो (सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ सलाहकार, हितोशी मिजुतानी (वरिष्ठ सलाहकार - सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में वित्त, संजीव शर्मा कंपनी सचिव व हेड लीगल, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सुनील मंगला (कंपनी सचिव, डीएम - कानूनी एवं सचिवीय), बी आर सीकरी (हरियाणा सीएसआर की प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष) डॉ. वीरेंद्र यादव (सीएमओ) गुरूग्राम मौजूद रहे।
इस अवसर का महत्व बढ़ा दिया, जो नेत्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के महत्व और समग्र कल्याण पर इसके प्रभाव को दर्शाता है। विज़न सेंटर नेत्र देखभाल सेवाओं में अंतर को पाटने और वंचित समुदायों को व्यापक और किफायती समाधान प्रदान करने के लिए निरमाया की बड़ी पहल का एक हिस्सा हैं। ये केंद्र अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित हैं, जिनमें उच्च कुशल ऑप्टोमेट्रिस्ट व नेत्र रोग विशेषज्ञ कार्यरत हैं। निरामाया के निदेशक, डॉ. हितेंद्र आहूजा व डॉ. टीएन आहूजा ने कार्यक्रम में उनकी गरिमामयी उपस्थिति व नेत्र स्वास्थ्य को आगे बढ़ाने में उनके निरंतर समर्थन के लिए विशेष अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।