हद है...ये कैसा मजाक? साथी ने गुप्तांग में प्रेशर पाइप से डाली हवा, फैक्ट्री मजदूर की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 08:43 AM (IST)

बराड़ा(अनिल शर्मा): साहा के गावँ केसरी मे रुई की फैक्ट्री में काम कर रहे एक मजदूर की साथी द्वारा की गई हरकत से दर्दनाक मौत हो गई। आरोपी ने अपने सहकर्मी के गुप्तांग में प्रेशर पाइप से हवा भर दी, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी अनुसार गनोरी कोरा केसरी स्टेशन के पास स्थित राम स्पेन कंपनी में काम करता था।
उसके भाई सुमित को सूचना मिली कि उसके भाई की तबीयत खराब हो गई है और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है।
सुमित जब रास्ते में एंबुलेंस में मिला तो भाई को गंभीर हालत में देखकर घबरा गया। उसे मोहड़ी स्थित आदेश अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया। लेकिन चंडीगढ़ पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सुमित ने बताया कि फैक्ट्री लौटने पर उसे जानकारी मिली कि झारखंड निवासी आशीष, जो उसके भाई के साथ काम करता था, अक्सर उससे बहस करता रहता था। घटना वाले दिन आशीष ने मज़ाक में कहा, "मैं तेरी रुई उतारता हूँ," और प्रेशर पाइप से उसके भाई के गुप्तांग में हवा भर दी। इससे उसे अंदरूनी चोटें आईं और उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी कर्मवीर ने बताया कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है मामले की जांच जारी है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।