गवर्नमैंट कॉलेज में छात्राओं के आई.कार्ड चैक करता फर्जी सिपाही काबू, बार-बार बदल रहा बयान
punjabkesari.in Wednesday, Jan 19, 2022 - 10:17 AM (IST)

हिसार : सिविल लाइन पुलिस की टीम ने हरियाणा पुलिस की वर्दी पहने एक फर्जी सिपाही गांव राजथल के दीपक को काबू किया है। पुलिस केस दर्ज कर उससे पूछताछ कर रही है। वह पहले बोला कि मैंने एक छात्रा को प्रभावित करने के लिए वर्दी पहनी थी। वह बार-बार बयान बदल रहा है। एक युवक सिपाही की वर्दी पहने कई दिन से राजगढ़ रोड स्थित गवर्नमैंट कॉलेज में एंट्री के लिए छात्राओं के आई.कार्ड चैक कर रहा था।
एक छात्रा ने यह बात स्टाफ सदस्य को बता दी, जिसने युवक को काबू कर पूछताछ की तो वह सकपका गया। स्टाफ सदस्यों ने बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। सिविल लाइन प्रभारी रमेश कुमार की टीम ने पूछताछ की तो युवक ने खुद को राजथल का दीपक बताया। तलाशी लेने पर उसके पास पासपोर्ट साइज के वर्दी वाले 5 फोटो, नेमप्लेट, पुलिस के 2 आई. कार्ड और पुलिस की वर्दी बरामद हुए। सिविल लाइन पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मैं अपने निजी फायदे के लिए नकली पुलिस वाला बनकर घूमता था। पुलिस आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश करेगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका ने चीन का निगरानी गुब्बारा मार गिराया, मलबा बरामद करने के लिए अभियान जारी

चीन ने जासूसी गुब्बारा उड़ने की रिपोर्ट पर दी प्रतिक्रिया, कहा- ये दिशा भटका नागरिक जहाज

कर्नाटक चुनाव के लिए BJP ने कसी कमर, धर्मेंद्र प्रधान को प्रभारी और अन्नामलाई को सह प्रभारी बनाया

Magh Purnima: आज करें ये खास उपाय, जीवन में कभी नहीं देखना पड़ेगा दरिद्रता का मुंह