हिसार में फर्जी डॉक्टर की दुकान सील, दवाइयां भी जब्त
punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2023 - 09:56 AM (IST)

हिसार: हिसार में सिरसा रोड स्थित तेजा मार्केट में दुकान खोलकर मरीजों का इलाज करके उनकी जान से खिलवाड़ करने वाले इंदूर-बीड़ वासी बलवान के खिलाफ सीएचसी मंगाली के मेडिकल ऑफिसर डॉ. नवदीप सिंधु ने सदर थाना में शिकायत देकर ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट व इंडियन मेडिकल कौंसिल एक्ट, धोखाधड़ी के तहत केस दर्ज करवाया है।
आरोप है कि बिना चिकित्सा डिग्री व ड्रग लाइसेंस के मरीजों का इलाज करके दवाइयां देता था। पुलिस टीम पहुंची तो आरोपी बलवान मौके से फरार हो गया लेकिन इसकी दुकान को सील कर दिया है। यहां से टीम ने 31 प्रकार की दवाइयां भी जब्त की गई हैं।