फर्जी DSP बन सिक्योरिटी संचालक को लगाया 11 लाख रूपये का चूना, पीड़ित ने इस वजह से दिए लाखों रूपये

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 05:34 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में एक युवक ने फर्जी DSP बनकर सिक्योरिटी एजेंसी संचालक को लाख रूपये का चुना लगा दिया। ठग ने खुद को पंचकूला इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो का डीएसपी बताकर संचालक को विश्वास में लिया। आरोपी ने पंजाब यूनिवर्सिटी में सिक्योरिटी का टेंडर दिलवाने के नाम पर सिक्योरिटी संचालक से 15 लाख रूपये मांगें थे जिसमें लाख रूपये दे चुका था। पीड़ित इसके लिए पुलिस और मंत्री से गुहार लगा चुका है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ।

सिक्योरिटी संचालक अमित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पानीपत के असंध रोड़ का निवासी है। उसका सिक्योरिटी सर्विस का बिजनेस है। उसकी मुलाकात कार सर्विस स्टेशन पर आरोपी सुमित आहूजा से हुई, जिसने खुद को पंचकूला इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो का डीएसपी बताया। उसने मुझे भरोसे में लेकर मेरा मोबाइल नंबर लिया। कुछ दिन बाद जब दोनों का भरोसा हो गया तो उसने पंजाब यूनिवर्सिटी में सिक्योरिटी का टेंडर दिलवाने के नाम पर सिक्योरिटी संचालक से 15 लाख रूपये मांगें। अमित शर्मा ने बताया कि वह आरोपी के लालच में आ गया। 

PunjabKesari

आरोपी ने शुरु किया धमकाना
 
पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी में 4 हजार सिक्योरिटी चाहिए हैं जिसके लिए अच्छा मौका है, इसलिए आज ही पैसों का जुगाड़ करना पडे़गा। आऱोपी ने बताया कि उसके ससुर इस यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर हैं। पीड़ित ने बताया कि उसने दो बार करके करीब 11 लाख रूपये सुमित आहूजा को दिए। कुछ दिन बाद जब कोई रिस्पांस नहीं आया तो मुझे गड़बड़ लगी तो मैनें उसे फोन किया इस पर आरोपी ने मुझे धमकाना शुरु कर दिया।

मंत्री से मिलने के बाद हुई FIR

पीड़िता अमित शर्मा ने बताया कि सुमित आहुजा ने धमकी देते हुए कहा कि पैसे को भुल जा वरना मेरी इतने अफसरों से पहचान है कि काम बिगड़ जाएगा। इसके बाद आरोपी ने फोन बंद कर लिया। इसकी शिकायत उसने पुलिस को भी दी लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। आखिरकार मंत्री से मिलने के बाद आरोपी पर FIR दर्ज की गई है। लेकिन आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ और ना ही उसके पैसे मिल पाए हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static