युवक को गोली लगने के बात को अफवाह बताया

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 06:51 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): सोहना सदर थाना क्षेत्र के गांव खेड़ला में युवक को गोली लगने की बात को पुलिस ने अफवाह बताया है। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी जगजीत सिंह ने गोली चलने की बात को अफवाह बताते हुए कहा कि युवक को चोट लगी है, लेकिन वह बंदर भगाने के लिए पोटाश व गंधक को मिलाकर फायर किया गया था। जिससे युवक चोट आई है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।


दरअसल, मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि खेड़ला गांव में युवक को गोली लगी है। इस पर सदर थाना प्रभारी समेत पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक घायल युवक को अस्पताल में एडमिट कराया जा चुका था। पुलिस ने परिजनों व सरपंच से पूछताछ के बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। वहीं सदर सोहना थाना के प्रभारी जगजीत ने माना कि सुक्खी नामक युवक की छाती में चोट लगी है। लेकिन यह गोली लगने से नहीं बल्कि उसने बंदर भगाने के लिए गंधक व पोटाश मिलाकर लोहे के पाइप से धमाका किया था, जिससे उसे चोट आई। अभी तक पुलिस ने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static