Kaithal: SP के नाम की फर्जी इंस्टाग्राम आई.डी. बनाकर ठगे ने मांगे लोगों के पैसे, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2023 - 10:18 AM (IST)

कैथल : कैथल पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद के नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम आई.डी. बनाकर व उस आई.डी. पर एस. पी. मकसूद अहमद व उनके परिवार की फोटो लगाकर लोगों से रुपए मांगने के मामले में साइबर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस पी.आर.ओ. प्रदीप नैन ने मामले की शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी है। प्रदीप ने बताया कि सोमवार को ही यह मामला मेरे संज्ञान में आया कि आई.डी. बनाने वाला व्यक्ति 2 मोबाइल नंबरों पर फोन पे करने के लिए मैसेज भेज रहा है। साइबर थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि कुछ दिन पहले 3 नाबालिग युवकों ने कलायत डी.एस.पी. सज्जन कुमार की फोटो व्हाट्सअप पर लगाकर कलायत के ही कुछ लोगों से 25 हजार रुपए हड़प लिए थे। इस मामले में पुलिस ने अभी 2 दिन पहले ही नूंह के एक गांव से 3 नाबालिग युवकों को गिरफ्तार किया था। एस.पी. मकसूद अहमद ने बताया कि आजकल साइबर क्राइम बहुत ज्यादा बढ़ गया है, इसलिए इसमें सावधानी ही बचाव है। मैसेज मिलने के बाद एक बार कॉल करके अवश्य कन्फर्म कर लें, कहीं आपके साथ इस प्रकार फ्रॉड न हो जाए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static