फर्जी रजिस्ट्री मामला : विक्रेता समेत 5 पर केस, नायब तहसीलदार की भूमिका जांच के घेरे में

punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2026 - 01:34 PM (IST)

गन्नौर (कपिल) : फर्जी रजिस्ट्री के मामले में गन्नौर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विक्रेता समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि इन सभी ने आपसी मिलीभगत से नियमों को ताक पर रखकर भूमि की फर्जी रजिस्ट्री कराई थी। फर्जी विक्रेताओं की पहचान प्रमोद कुमार निवासी नसीरपुर, खरीदार बलबीर सिंह निवासी पिल्लू खेड़ा, प्रवीन कुमार, रविंद्र और डीड राइटर विनय के रूप में हुई है। 

पुलिस के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच गन्नौर थाना प्रभारी को सौंपी गई है। थाना प्रभारी को जल्द ही पूरे प्रकरण की जांच पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। प्रारंभिक जांच में रजिस्ट्री से जुड़े दस्तावेजों में कई खामियां सामने आई हैं, जिससे पूरे मामले ने गंभीर रूप ले लिया है। पुलिस जांच के दौरान नायब तहसीलदार अमित कुमार की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ गई है। इसे देखते हुए उनकी भूमिका की अलग से जांच के आदेश दिए गए हैं। 

रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी

मामले के जांच अधिकारी रजिस्ट्री प्रक्रिया में उनकी भूमिका, दस्तावेजों की जांच तथा नियमों के पालन को लेकर अलग से पड़ताल करेंगे और इसकी रिपोर्ट आला अधिकारियों को सौंपेंगे। प्रशासन स्तर पर भी इस प्रकरण को गंभीरता से लिया गया है। फर्जी रजिस्ट्री मामले की प्रशासनिक जांच के लिए एडीसी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जाना है। इस कमेटी को पांच फरवरी तक जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। जांच में यह भी स्पष्ट किया जाएगा कि रजिस्ट्री प्रक्रिया में किन स्तरों पर लापरवाही या नियमों की अनदेखी हुई। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static