जिसके साथ खाई थी साथ जीने-मरने की कसमें, उसी ने ली थी जान, 5 साल बाद हत्यारोपी पति को मिली कठोर सजा

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2026 - 04:35 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के गोहाना शहर में मुगलपुरा कॉलोनी निवासी विकास ने घरेलू कलह के चलते अपनी पत्नी की 7 फरवरी 2021को रस्सी से गला घोट कर हत्या की थी। सबूत मिटाने के लिए शव को बोरे में डाल कर ड्रेन में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपित विकास को गिरफ्तार कर लिया था। 

विकास ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि ज्योति उससे छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा करती थी। वह बिना बताए घर से बाहर चली गई थी। कई बार अपने मायके भी चली जाती थी। सात फरवरी को काम से लौटने पर विकास और ज्योति में झगड़ा हुआ। इसके बाद विकास ने रस्सी से ज्योति का गला घोंट उसे मौत के घाट उतार दिया और सबूत मिटाने के लिए उसी दिन शव को ड्रेन आठ में फेंक दिया था। 

विकास ने ज्योति के मायके फोन करके कहा था कि वह झगड़ कर घर से चली गई है। ज्योति का भाई गांव लाखु बवाना सी राकेश बहन की तलाश के लिए आठ फरवरी को गोहाना पहुंच गया। राकेश ने ज्योति के बच्चों और पड़ोस में रहने वाले लोगों से बातचीत की तो भेद खुल गया। राकेश ड्रेन के उस प्वाइंट पर पहुंच गया था जहां पर उसकी बहन का शव फेंका था। शव मिलने पर उसने पुलिस को सूचना दी थी। राकेश की शिकायत पर पुलिस ने विकास पर हत्या और उसके भाईयों पर साजिश का आरोप लगाया था। पुलिस ने विकास को गिरफ्तार कर लिया। विकास चिनाई का काम करता है। कुछ दिन पहले वह परिवार के साथ गोहाना आया था और मुगलपुरा में किराए के मकान में रहता था। 

मामले की सुनवाई के बाद एएसजे डॉ. जसबीर सिंह ने आरोपी विकास को दोषी करार दिया। अदालत ने विकास को हत्या व शव को ड्रेन नंबर 8 में फेंकने का दोषी माना हैं और अदालत ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है। उस पर अलग-अलग धारा में 35 हजार रुपये जुर्माना लगाया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static