दर्दनाक: गोहाना में सोते समय आग की चपेट में आया परिवार, बड़ा बेटा जिंदा जला...मां गंभीर हालत में PGI रेफर
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 09:10 PM (IST)
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना के गांव धनाना में एक बड़ा ही दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां मकान के कमरे में सो रहे एक ही परिवार के तीन सदस्य बुरी तरह से जल गए। इन तीनों में से एक बेटे की जलने से मौत हो गई है, जबकि मां और उसके छोटे बेटे का पीजीआई में इलाज चल रहा है। आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस हादसे को लेकर छानबीन कर रही है।
मृतक के चाचा धर्मवीर ने बताया कि उसका भाई अपने गांव धनाना में नया घर बनवा रहा था। साधुराम का पूरा परिवार उनके ही घर में रह रहा था। धर्मवीर ने बताया कि घर में साधुराम अपनी पत्नी मुन्नी और अपने दो बेटे 28 वर्षीय मुकेश व 24 वर्षीय राहुल के साथ शिफ्ट हुए थे। चूंकि नीचे वाली मंजिल पर 2 ही कमरे थे, इसलिए एक कमरे में साधुराम और दूसरे कमरे में उनकी पत्नी और दोनों बच्चे सो रहे थे।
सुबह पांच बजे देखा तो लगी हुई थी आग
मृतक के पिता साधूराम ने बताया कि जब सुबह करीब पांच बजे उठकर देखा तो घर में आग लगी हुई थी उसने तुरंत वहां से छोटे बेटे और अपनी पत्नी को बाहर निकाला। लेकिन जब उसने अपने बड़े बेटे को देखा तो उसकी जलने से वहीं मौत हो चुकी थी। साधुराम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अपनी पत्नी और छोटे बेटे को बाहर निकाल लिया और उन्हें तुरंत रोहतक स्थित पीजीआई भिजवा दिया। यहां पर अभी इन दोनों का इलाज चल रहा है।
हलवाई का काम करता था मृतक
साधुराम ने बताया कि वह खेती का काम करता है। वहीं उसका बेटा मुकेश हलवाई का काम करता था। मुकेश शादी और अन्य कार्यक्रमों में हलवाई का काम करता था। जबकि राहुल घर पर ही रहता था। पिता साधुराम के अनुसार मुकेश व राहुल दोनों ही भाइयों की अभी शादी नहीं हुई थी।
बरोदा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन की। मुकेश के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीजीआई खानपुर ले जाया गया। पुलिस के जांच अधिकारी राजपाल हुड्डा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)