गोहाना में तेज रफ्तार डंपर का कहर, बाइक सवार चाचा-भतीजे को कुचला, दोनों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 02:30 PM (IST)

गोहाना (सुनिल जिंदल) : गोहाना-सोनीपत मार्ग पर लाठ जोली गांव के पास सोमवार देर शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चाचा और भतीजे की मौत हो गई। मृतक दोनों कोहला गांव के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार, दलीप और सूरज किसी काम से सोनीपत गए हुए थे और लौटते समय उनकी बाइक को एक तेज़ रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल गोहाना भिजवाया। परिजनों के बयान पर डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

4 बच्चों का पिता था मृतक दलीप

PunjabKesari

ग्रामीणों ने बताया कि दलीप पेशे से ड्राइवर था और उसके 4 छोटे-छोटे बच्चे हैं, जबकि सूरज की अभी शादी नहीं हुई थी। दोनों की अचानक मौत से पूरे परिवार और गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर अक्सर भारी वाहनों की तेज़ रफ्तार के कारण हादसे होते रहते हैं, जिन पर प्रशासन को कड़ी निगरानी रखनी चाहिए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static