Ambala : परिवार गया था बाहर, चोरों ने नकदी व सोने-चांदी के गहनों पर किया हाथ साफ

punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2023 - 09:32 AM (IST)

अंबाला : आए दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। अंबाला जिले में शातिर चोर बंद पड़े मकान में हाथ साफ कर गए। चोरों ने सोने-चांदी के गहनों को ही नहीं बल्कि भगवान के मंदिर में रखी नकदी चुरा ली। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गांव टूंडला निवासी नीरज कुमार ने बताया कि वह साले की सगाई में परिवार सहित मेरठ यूपी चला गया था। जब वह वापस अपने घर पहुंचा तो देखा कि बाहर गेट का ताला लगा हुआ था, लेकिन अंदर कमरों और अलमारी के ताले टूटे हुए थे और घर का सामान बिखरा पड़ा था। नीरज ने बताया कि सोने की गहने गायब मिले है। शातिर चोर गुल्लक में रखे 3 हजार रुपए और मंदिर में रखी 2500 रुपए नकदी भी ले उड़े है। उन्होंने अलमारी में बच्चों की 8 हजार रुपए फीस रखी हुई थी, वह भी गायब मिली। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)         


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static