हरियाणा के नामी गैंगस्टर की पीजीआई में मौत, सीने में दर्द का कारण लाया गया था अस्पताल...

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2024 - 06:22 PM (IST)

रोहतकः गैंगस्टर ऋषि चुलकाना की रोहतक पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई। अचानक तबीयत खराब हो जाने के बाद उसे यहां लाया गया था। ऋषि पानीपत जिला जेल में बंद था। शुक्रवार सुबह अचानक उसके सीने में दर्द हुआ इसके बाद उसे पानीपत के अस्पताल लाया गया, जहां से उसे रोहतक रेफर किया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके खिलाफ हत्या, फिरौती और अपहरण जैसे करीब 22 मामले दर्ज थे।

मिली जानकारी के अनुसार, ऋषि हत्या के मामले बाहर आया और फिर अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया। ऋषि ने जेल से बाहर आने के बाद हत्या से लेकर फिरौती जैसे कई बड़े मामलों को अंजाम दिया और आंतक फैलाना शुरू कर दिया है। सोमपाल की हत्या के बाद पुलिस ने ऋषि चुलकाना पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था। वही समालखा के पूर्व विधायक भरत सिंह छौक्कर से फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने के मामले का भी आरोपी था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static