बाप रे! अब ये मशहूर यूट्यूबर गिरफ्तार, भाजपा विधायक की छवि खराब करने की धमकी दे, ली मोटी रकम
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 08:26 AM (IST)

सोनीपत: साइबर क्राइम की पंचकूला टीम ने के-9 नाम के यूट्यूब चैनल चलाने वाले यूट्यूबर अरुण को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह सरकार व कैबिनेट मंत्री और गोहाना से भाजपा विधायक डॉ. अरविंद शर्मा की छवि खराब करने की धमकी देकर उनके निजी सहायक से एक लाख की मांग कर रहा था। पुलिस ने उसे रुपये लेते सोनीपत के गोहाना से गिरफ्तार किया। गोहाना के आदर्श नगर
निवासी अरुण खुद को यूट्यूब चैनल का संपादक बताता है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अरुण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग कर रहा था और नेताओं की छवि खराब करने के नाम पर ब्लैकमेलिंग का धंधा कर रहा था। फिलहाल पुलिस अरुण से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि वह अकेले यह काम कर रहा था या इसके पीछे कोई संगठित गिरोह सक्रिय है।
सूत्रों के अनुसार साइबर थाना पुलिस के पास कुछ और यूट्यूबरों की शिकायतें भी पहुंची हैं जो कथित तौर पर खबरें रोकने या गलत खबरें चलाने के नाम पर पैसे की मांग करते हैं। इन चार यूट्यूब चैनलों की भी निगरानी की जा रही है और जल्द इन पर भी कार्रवाई हो सकती है।