Faridabad: सवारियों से भरी बस डिवाइडर से टकराई, बाल-बाल बचे यात्री

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 05:57 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : दिल्ली-मथुरा-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह एक सिटी बस हादसे का शिकार हो गई। बल्लभगढ़ बस स्टैंड से बदरपुर बॉर्डर की ओर जा रही बस बड़खल फ्लाईओवर पार करने के बाद अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने के प्रयास में डिवाइडर से टकरा गई।

बस चालक राजेश ने बताया कि यह घटना सुबह लगभग 11:20 बजे हुई। सर्विस लेन से हाईवे पर चढ़ते ही तेज रफ्तार में पीछे बाइक ने अचानक बस के सामने आकर कट मार दिया। हादसे से बचने के लिए चालक ने ब्रेक लगाए, लेकिन समय रहते नियंत्रण न हो पाने पर बस डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

बस में उस समय 12 से 13 यात्री मौजूद थे, हालांकि सभी सुरक्षित रहे और किसी को चोट नहीं आई। सूचना मिलते ही NHAI कर्मी और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंचे तथा यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। क्षतिग्रस्त बस को बाद में क्रेन की मदद से हटाया गया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static