फरीदाबाद में हादसे के बाद कई घंटों ईको वैन में फंसा रहा चालक, पुलिस को निकालते समय छूटे पसीने
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 04:21 PM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी): सोहना रोड पर स्थित दयाल अस्पताल पास बृहस्पतिवार की देर रात लगभग साढ़े दस बजे के करीब एक ईको वैन सोहना रोड पर लगाए डिवाइडर से टकरा गई, जिसके चलते इको वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया और चालक का पैर उसमें फंस गया। हादसे के बाद गाड़ी में मौजूद चालक के दोनों दोस्त उसे वहीं पर छोड़कर मौके से भाग गए, लेकिन सूचना मिलने के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, और कड़ी मशक्कत के बाद घायल चालक को वैन से बाहर निकाला गया।
दरअसल, बीती रात घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी जीरो हो गई थी, जिसके चलते ये हादसे हुआ और टक्कर इतनी तेज थी कि ईको वैन के एयरबैग खुल गए, जिसके चलते चालक की जान तो बच गई लेकिन उसका पैर फंस गया.। पैर फंसने के चलते चालक कई बार बेहोश भी हुआ, लेकिन गनीमत रही कि समय रहते उसे बाहर निकाल लिया गया और अब उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि यह एक्सीडेंट जो हुआ है वह पुलिस की लापरवाही के चलते ही हुआ है, क्योंकि पुलिस ने रोड पर लगाए हुए डिवाइडर पर कोई रिफ्लेक्टर टैप नहीं लगाई हुई थी जिसके चलते यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह इस डिवाइडर के चलते पहला हादसा नहीं है बल्कि यहां आए दिन ऐसे ही हादसे होते रहते है।
इस मामले में जानकारी देती है संजय कॉलोनी चौकी इंचार्ज विजेंद्र ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे जहां पर एक वैन में चालक फंसा हुआ था उसमें सवार दो अन्य साथी उसे छोड़कर जा चुके थे। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की मदद से वन में फंसे चालक को बाहर निकल गया जिसे इलाज के लिए फरीदाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)