Faridabad Accident: फरीदाबाद में भीषण हादसा, स्कूल बस समेत चार वाहनों की टक्कर, महिला की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 03:42 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद में बुधवार सुबह 6 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। दरअसल, अनखीर रोड सेक्टर-21 सी रेड लाइट के पास स्कूल बस, ट्रक और दो गाड़ियों समेत 4 वाहनों की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार महिला की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं। हादसे में सभी गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार सुबह 6 बजे की अनखीर रोड सेक्टर-21 सी रेड लाइट के पास डस्ट से भरा ट्रक अनखीर मोड से बडखल की तरफ आ रहा था। सेक्टर-21 सी की रेड बत्ती पर पहले ट्रक ने एक कार को टक्कर मारी, जिसके बाद ट्रक ने दूसरे रोड पर जाकर स्कूल बस और बोलेरो पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रक खुद भी पलट गया। इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इस हादसे में रोड पर लगी रेड लाइट का पिलर भी टूटकर रोड पर गिर गया। हादसे में कार सवार महिला घायल हो गई, जिसको अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से एक एक करके क्षतिग्रस्त वाहनों को रोड़ से हटाया। जिसके बाद रोड पर ट्रैफिक सुचारू रूप से चल सका। वाहनों को रोड़ से हटाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है। गनीमत ये रही कि स्कूल बस में कोई बच्चा मौजूद नहीं था। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static